छतरपुर। मातगुवां पुलिस को गत रोज क्षेत्र भ्रमण के दौरान ईशानगर मार्ग पर अर्टिगा कार में जा रहे गांजा तस्करों के संबंध में सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को जांच के लिए रोका। चैकिंग करने पर पुलिस को कार में 2 किलो अवैध गांजा मिला, जिस पर पुलिस ने कार एवं उसमें सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि जब टीम ने कार को रोका तो चालक कार मोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वे सफल नहीं हो सके। पुलिस ने कार क्रमांक यूपी 80 सीएच 2528 और करीब 10 हजार कीमत का 1 किलो 990 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी जिले के नौगांव शहर के निवासी बताए गए हैं और दोनों की उम्र 22 वर्ष है। इस कार्यवाही में मातगुवां थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह मार्को, आरक्षक कुलदीप और पंकज यादव की सराहनीय भूमिका रही।