Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

राजमार्ग पर बडे-बडे गड्ढे दे रहे हादसों को निमंत्रण

महोबा/कबरई। कानपुर सागर राजमार्ग पर लगभग 10 किमी तक कीं सड़क खराब होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसकी लंबे समय से राजमार्ग के गड्ढों की मरम्मत कराने की मांग की जा रही है। मगर गड्ढों की मरम्मत न होने के कारण सडक हादसों का खतरा बढ़ गया है।

बता दे कि कानपुर सागर राजमार्ग में पहरा मोड, मकरबई मोड और पचपहरा मोड में राजमार्ग में बडे बडे गड्ढे हो गए है। पत्थर उद्योग नगरी में प्रतिदिन दो हजार से अधिक ट्रक महानगरों को गिट लेकर जाते है। इन स्थानों पर सड़क में गड्ढा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है। व्यापारियों के द्वारा उद्योग बंधु की बैठक में भी सडक मरम्मत का मुद्दा को उठाया गया था। मगर अब तक सड़क मरम्मत की सुध नहीं ली गई है। जिससे राजमार्ग पर दिनों दिन गड्ढों का दायरा बढ़ता जा रहा है। गड्ढों में तब्दील सड़क से सारा दिन वाहनों के निकलनें पर धूल के गुबार उड़ने से लोगों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नगर के केदार, आदित्य, देवराज, मयंक, राहित, दीपक आदि का कहना है कि कानपुर सागर राजमार्ग में टोल वसूलनें के बाद राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सड़क की मरम्मत की सुध नहीं ली जा रही है। सड़क खराब होने से कई बार हादसा हो चुके है। सड़क मरम्मत में लापरवाही किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। जिससे लोगों को विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी पनप रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad